न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ प्रयागराज लगभग 2 माह पूर्व हरिद्वार गए हुए प्रयागराज के व्यक्ति का मोबाइल कहीं पर खो गया था, प्रार्थी अमित कुमार पांडे पुत्र नरेंद्र प्रसाद पांडे निवासी हसनपुर पोस्ट न्यायीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज ने जिसकी सूचना मोबाइल गुम होने की ऑनलाइन के माध्यम से दर्ज कराई थी। सर्विलांस टीम हरिद्वार व प्रयागराज की सर्विलांस टीम के माध्यम से मोबाइल को खोज निकाला गया, थानाध्यक्ष होलागढ़ सविन तोमर व होलागढ़ पुलिस साइबर सेल टीम के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह मुख्य आरक्षी सत्यदेव मौर्य ने अमित कुमार पांडे को खोजे गए मोबाइल को, प्रार्थी अमित को किया गया सुपुर्द, मोबाइल मिलते ही प्रार्थी के चेहरे दिखी खुशी, प्रार्थी ने होलागढ़ पुलिस को दिया धन्यवाद।
राकेश यादव की रिपोर्ट