न्यूज 21भारत प्रयागराज
वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्यासी स्मृति ईरानी के जन्म दिवस पर समाजसेवी और एडवोकेट कालिका प्रसाद मिश्रा ने पूजा अर्चना कर बाटा प्रसाद ।
कालिका मिश्रा ने बताया आज हमारी लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम सभा सुल्तानपुर के श्री हनुमान जी मंदिर पर पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया गया।सभी नें अपनीं सांसद के उत्तम स्वास्थ्य, सुख समृद्ध जीवन और लंबी आयु की श्री हनुमान जी से प्रार्थना की, श्री हनुमान जी दीदी जी पर सदैव कृपा बनाये रखे।
सांसद के सौजन्य से श्री हनुमान जी मंदिर तक इंटरलाकिंग रास्ता और प्रांगण में सोलर लाइट व्यवस्था हुई है जिसके लिये लोगों नें अपनी सांसद दीदी को धन्यवाद के साथ श्री हनुमान जी से आशिर्वाद तथा प्रार्थना भी किया।