न्यूज 21भारत अमेठी
जिला क्रिकेट संघ अमेठी के बैनर तले संघ के सचिव राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में और निदेशक प्रांजल तिवारी के संयोजन में अमेठी क्रिकेट को गति देने के लिए अमेठी क्रिकेट लीग का आयोजन दिनांक 1अप्रैल 2024 से प्रारम्भ करना सुनिश्चित किया गया है, जिसमे जनपद अमेठी के अंतर्गत आने वाली अभी तक 6 टीमों ने प्रतिभाग किया है,और अभी जो भी अमेठी के खिलाडी अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए है वो अतिशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना स्थान सुनिश्चित कर ले इस टूर्नामेंट का प्रारूप 40 ओवर का होना है इच्छुक टीमें और इच्छुक खिलाडी के साथ साथ जनपद के इच्छुक अंपायर स्कोरर भी जिला क्रिकेट संघ अमेठी के उपाध्यक्ष गोविंद मौर्य जिनका मोबाइल नंबर 8368030211 से सम्पर्क कर सकते है,पूर्व में उपरोक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट