न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी।कल अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही है केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी।लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री व अमेठी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पहुंचेंगी अमेठी।लखनऊ से वाया रोड होते हुए अमेठी जनपद में प्रवेश कर विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।लगभग 11 बजे अमेठी के कटरा पहुंचेंगी स्मृति ईरानी।जहां पर ब्लॉक अध्यक्ष के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी स्मृति ईरानी।और वही क्षेत्रों में विगत दिनों हुई मृत आत्माओं की शांति के लिए उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी अमेठी सांसद।जिसके बाद निज आवास पर कुछ देर के विश्राम के बाद लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगी स्मृति ईरानी।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा कोर कमेटी की बैठक के साथ-साथ विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में भी लेगी हिस्सा। जिसके बाद मेदन मवई में स्थित निजी आवास पर रात्रि विश्राम करेगी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट