न्यूज 21 भारत अमेठी
राजेश मसाला ने की जरूरत मंदों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद
शादी विवाह में आर्थिक मदद के साथ ही दिया राशन की किट ।
अमेठी 17 अप्रैल 2024 राघवराम सेवा संस्थान के चेयर पर्सन उद्योगपति राजेश मसाला ने आज चैत्र राम नवमी के मौके पर पीड़ितो और जरूरत मंदो की मदद की।
जानकारी के मुताबिक राजेश ने शिव कुमार यादव पूरे मन्जूशाह, जगदीशपुर वाल्ब बदलना है 20000 रूपये,
संतोषी देवी – टीकरमाफी – बच्चेदानी का आपरेशन 20000,राजमन यादव – बाबा का पुरवा सेमरा 10000 राशन किट, मोहन लाल मौर्य – ठेंगहा – लडकी की शादी 10000 राशन किट ।
प्रताप नारायण कश्यप पैरालाइस पिता)10000 राशन किट ,संतोष विश्वकर्म- भेवई (स्व० पिता)10000 राशन किट ,धीरज वर्मा कैथौला विशेषरगंज 10000 रूपये राशन किट
,सुतवीर सिंह – पूरे जयतराप कंशापुर 10000 रूपये राशन किट की मदद की। इस तरह राजेश ने एक लाख रुपए की मदद की है ।
इस मौके पर उद्योग पति राजेश मसाला ने बताया कि हम सब सनातन को मानने वाले लोग हैं सनातन का मतलब ही लोगों की मदद प्रेम भाईचारा स्थापित करना है और आज तो चैत्र राम नवमी का पवित्र दिन है इस लिए मैंने जरूरत मंदो और पीड़ितों की मदद का फैसला लिया। राजेश ने कहा कि मुझे अपने माता पिता से यही संस्कार मिले हैं साथ ही दीदी स्मृति ईरानी से भी ऐसे कार्यो के लिए प्रेरणा मिलती रहती है।
राजेश ने कहा कि हम सब सनातनी हिन्दू है राम लला अयोध्या में अपने घर में विराजमान हो गये है हम सब के लिए यह उत्सव का दिन है लोगों की मदद कर हम सब चैत्र राम नवमी का पर्व मना रहे हैं।
उधर सहायता मिलने के बाद जरूरत मंदों के चेहरे खिल उठे उन्होंने कहा कि हम सब भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर राजेश मसाला जी को और ताकत वर बनाये ताकि वह आगे और लोगों की मदद कर सके।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट