न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतगणना कार्य को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 8:00 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में विधानसभावार बनाए गए मतगणना सेंटरों पर कराई जाएगी। नवोदय विद्यालय में मीडिया सेंटर की स्थापना प्रवेश गेट के बांई तरफ की गई है जिसमें मीडिया बंधुओ के बैठने की व्यवस्था तथा चार्जिंग पॉइंट, वाई-फाई एवं टीवी आदि की व्यवस्था की गई है तथा मतगणना के दिन नियमित रूप से चक्रवार परिणाम की सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही मतगणना की फोटो/वीडियो भी मीडिया प्रतिनिधियों को नियमानुसार उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, प्रतीक्षा पांडे सहित अन्य अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट