न्यूज़ 21 भारत अमेठी
आज दिनांक 29.05.2024 को राजेश कुमार अग्रहरि अध्यक्ष जिला पंचायत,अमेठी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई तथा उससे सम्बन्धित पत्रावलियों का निस्तारण किया गया है। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्णढंग से ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे आमजन मानस को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकें, साथ ही साथ बढ़ी गर्मी से बचाने हेतु सम्बन्धित अभियंता/अवर अभियंता को निर्देश दिया गया कि चल रहे विकास कार्यो पर प्रयुक्त श्रमिकों के लिये पेयजल की समुचित व्यवस्था रखे एवं घड़े आदि में भी पेयजल उपलब्ध कराये एवं कार्य स्थल पर ओ०आर०एस०, इलेक्ट्राल पाउडर एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये श्रामिक को गमछा / टोपी आदि लगा कर कार्य सम्पादित करने हेतु प्रेरित करें। जिससे हीटवेव (लू) बचाव हो सकें। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी, अवर अभियंता एवं सम्बन्धित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट