December 22, 2024 10:44 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एक के बाद एक दो गोली कांड से सुल्तानपुर में दहशत का माहोल

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक से विवाद हुआ। छोटी सी बात पर युवक ने गोली मार दी।

घटना कोतवाली नगर के पयागीपुर की है। जहां दो के बीच कुछ देर तक हाथापाई हुई। नौबत ऐसी बिगड़ी की एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगने से कोतवाली देहात थाना अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी अभय प्रताप सिंह (23) की मौत हो गई। अभय भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा है।उसके साथी दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे।

आपसी विवाद में हुई घटना-एसपी

एसपी सोमेन वर्मा के अनुसार-घटना आपसी विवाद को लेकर हुई। कारण क्या था ये आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

पहले गोलीकांड में अभय सिंह की हत्या

दूसरे गोलीकांड में सुधांशु नामक युवक लखनऊ रेफर!

शहर के पयागीपुर के बाद मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी में चली गोली।

तकरीबन शाम को 6:00 बजे पयागीपुर में बीजेपी मण्डल अध्यक्ष के भतीजे अभय सिंह नामक युवक की हुई थी हत्या। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर ही रहे थे कि तभी बहुचर्चित बेलहरी क्षेत्र में एक सुधांशु नामक युवक की गोली मार दी गई ।युवक गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया ।।यहां के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए।। उसे लखनऊ भेजा गया है।। इस बाबत क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है मौके पर वह पहुंच रहे हैं।।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें