न्यूज 21 भारत अमेठी
जिले समेत आसपास के जनपदों के मरीजों को नहीं लगानी पड़ेगी बड़े शहरों की दौड़
अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू होने से मरीजों को मिल रही राहत।
अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है लगातार अस्पताल में बढ़ रही सुविधाओं के चलते आसपास के मरीजों के साथ ही जिले के लोगों को सुविधा मिल रही है। कैंसर यूनिट की स्थापना एवं कीमोथेरेपी से इलाज शुरू होने के बाद मरीज को बड़ी राहत मिली है। अस्पताल में किमो थेरेपी शुरू होने के बाद अब मरीजों को बड़े शहरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा उन्हें अब अपने जिले में ही सुविधा मिल गई हैं।
संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू की ओर से सेवा ही सबसे बड़ी श्रद्धा की सोच के साथ अमेठी की जनता एवं अन्य जनपदों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर लगातार कवायत की जा रही है। संजय गांधी अस्पताल में इस समय जहां 600 यूनिट की ब्लड कंपोनेंट यूनिट संचालित हो रही है वहीं हृदय रोग यूनिट एवं कैंसर यूनिट का संचालन होने से जिले के साथ ही अन्य जनपदों के मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुुहैया हो पा रही हैं। गौरतलब हो कि लखनऊ वाराणसी प्रयागराज में ही कैंसर के उपचार की सुविधा थी अस्पताल की ओर से जिले के साथ ही अन्य जनपदों के मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल में कैंसर यूनिट की स्थापना कराई जाने की मुहिम शुरू की। अब संजय गांधी अस्पताल में शुरू हुआ किमियोथैरेपी का इलाज।
अब मरीजों को गैर जनपदों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत नाकरा की देखरेख में होगा मरीज का इलाज।अस्पताल में स्थित कैंसर विभाग लेनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट से संबद्धित है जो कि कैंसर के इलाज के लिए अनुभवी संस्था है। कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत नाकरा की देखरेख में मरीजों का इलाज हो रहा है। इस समय अस्पताल में कीमोथेरेपी उपचार द्वारा मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है! करीब आधा दर्जन से अधिक मरीजों की कीमोथेरेपी की गई है डॉ विनीत ने बताया कि अब मरीजों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी उन्हें कैंसर की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
अस्पताल में हो रही है हजारों की ओपीडी
संजय गांधी अस्पताल में बढ़ती सुविधाओं के साथ मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है इस समय प्रतिदिन तकरीबन एक हजार से अधिक की संख्या में ओपीडी हो रही है विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-देख में मरीज का अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है इस समय अस्पताल की ओपीडी के साथ ही हृदय रोग विशेषज्ञ एवं कैंसर यूनिट में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है
ज्ञात हो हृदय रोग विभाग में गत 3 महीनों में
56 एंजियोग्राफी
33 एंजियोप्लास्टी (छल्ला डालने की विधि)
02 बलून माइट्रल वोल्वोप्लास्टी
02 पेसमेकर
01 पी पी आई (परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन)
किया जा चुका है।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत