न्यूज 21 भारत अमेठी
अमेठी में युवाओं में बढ़ रहा है अवैध असलहे का शौक।सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो शेयर करना बना शौक।अभी बीते 3 अक्टूबर को ही चंदन वर्मा ने अवैध असलहे से किया था चार लोगों का कत्ल।अब अवैध असलहे के साथ एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो।
अवैध असलहे के साथ फोटो शेयर कर पुलिस को दे रहे हैं खुलेआम चुनौती। इन युवाओं में जरा से भी नही दिख रहा पुलिस का खौफ ।हरी कुमार पासवान के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर।पेज पर लिखा नितिन माफिया और शेयर की अवैध असलहे की फोटो।अमेठी का निवासी बताया जा रहा फोटो शेयर करने वाला व्यक्ति।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत