न्यूज 21भारत महोबा
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की सम्पत्ति तथा निशांदेही पर चोरी की कुल 04 मोटर साइकिल बरामद-
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में चोरी की घटनाओं में प्रभावी रोक लगाए जाने व इन घटनाओं में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीमों द्वारा निरन्तर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज दिनांक- 26.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी द्वारा गठित की गई उ0नि0 रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के निसवारा गांव की तरफ जाने वाली रोड पर बनी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त भूपेन्द्र कुशवाहा पुत्र जयप्रकाश उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम निसवारा थाना पनवाडी जनपद महोबा जो पुलिस टीम को देखकर गाड़ी मोडकर भागने की फिराक में था जिसको दौडाकर पकड लिया गया, इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज हुआ साथ ही थाना पनवाड़ी में ग्राम छांछरी में एक माह पहले मनप्यारे कुशवाहा के घर मे चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 312/24 धारा 305/331(2) बीएनएस से सम्बन्धित 1500/- रुपये बरामद हए, जिससे मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी एवं अन्य चोरी की गयी 04 अदद मोटर साइकिल क्रमशः 1.UP 94Z8119 होन्डा स्पोर्ट थाना महरौनी जिला ललितपुर से चोरी 2.UP90F1164TVSXL SUPER थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र के श्रीनगर रोड के पास से चोरी की 3.UP95H8305 TVS STAR CITY कस्बा श्रीनगर महोबा से चोरी 4.UP95S5615 HERO स्पेलेन्डर प्लस थाना खरेला क्षेत्र से चोरी की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से हुई बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 329/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 रमेश कुमार यादव 2. उ0नि0 दिनेश यादव
3. का0 मिथुन कुमार 4. का0 देवेन्द्र राजपूत
गिरफ्तार अभियुक्त एवं आपराधिक इतिहास –
भूपेन्द्र कुशवाहा पुत्र जयप्रकाश उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम निसवारा थाना पनवाडी जनपद महोबा
1. मु.अ.सं. 131/22 धारा 411/413 भादवि थाना पनवाड़ी
2. मु.अ.सं. 45/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पनवाड़ी
3. मु.अ.सं. 312/24 धारा 305/331(2) बीएनएस थाना पनवाड़ी
4. मु.अ.सं. 329/24 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट थाना पनवाड़ी
बरामदगी–
– 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद ।
– 1500/- रुपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 312/24 धारा 305/331(2)/317(2) बीएनएस
– 04 अदद चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद होना ।
महोबा से राजकुमार की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत