न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी तहसील मुख्यालय पर कानूनगो के पद पर तैनात जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय ब्लॉक के बसतौली बिरधोरा गांव निवासी राम यज्ञ यादव पुत्र गंगाराम यादव की मोटरसाइकिल नंबर यूपी 44ए,एस4158 स्प्लेंडर प्रू है। जिसकी डिग्गी में धारा 24 की पत्रावली भी रखी थी दिनांक 8/1/025 को एसडीएम कोर्ट के सामने बाइक खड़ी थी कि मैं किसी काम से एसडीएम कार्यालय में गया था कि अचानक किसी अज्ञात चोर ने बाइक को गायब कर दिया है जिसकी लिखित तहरीर कोतवाली अमेठी में कार्यवाही के लिए कानूनगो राम यज्ञ यादव के द्वारा दी गई है।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत