July 7, 2025 2:05 am

Login/Sign Up

महोबा जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति जानकारी लेकर सीएम बोर्ड की समीक्षा बैठक।

न्यूज 21भारत महोबा

महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में सी.एम. डेश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी ली इसी प्रकार ए श्रेणी, बी श्रेणी और सी व डी श्रेणी में शामिल परियोजनाओं की स्तिथि देखी।जिलाधिकारी ने उक्त प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा फीडिंग में कोई श्रुटि न हो अथवा कोई डेटा पोर्टल पर छुट्ने ना पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाए। उन्होंने बी,सी, डी और ई ग्रेड बाली परियोजनाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखें और समय अंतर्गत निस्तारण करें।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें