July 7, 2025 7:30 am

Login/Sign Up

बालिकाओं तथा महिलाओं हेतु सखी वन स्टाप सेंटर अमेठी हुआ मददगार ।

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अनिल कुमार मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर असैदापुर , गौरीगंज जनपद- अमेठी में स्थित है।महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर एक महत्वाकांक्षी योजना है। सखी वन स्टॉप सेंटर में बालिकाये तथा महिलाये जो घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, छेड़ -छाड़, बलात्कार ,दहेज उत्पीड़न ,बाल विवाह से पीड़ित है उन्हें वन स्टॉप सेंटर में एक ही छत के नीचे -परामर्श सहायता, कानूनी सहायता,स्वास्थ्य सहायता, आपातकालीन सहायता, पुलिस सहायता , अस्थाई आश्रय सहायता 24 घंटे नि :शुल्क सहायता प्रदान किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक श्रीमती गायत्री देवी व पूरी टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। वन स्टाप सेंटर की टीम कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठी का आयोजन, हस्ताक्षर अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, कन्या जन्मोत्सव एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में बच्चे, नौजवान ,बालिकाएं, महिलाएं बढ़-चढ़कर जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही हैं तथा बालिकाएं एवं महिलाएं सीधे कार्यालय तथा महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से शिकायत दर्ज कर रही हैं ।अद्यतन सखी वन स्टाप सेंटर में जनवरी 2025 तक 870 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 868

मामलों में काउंसलिंग, F.I.R.तथा सुलह – समझौता के माध्यम से पीड़ित बालिकाओं/ महिलाओं को वन स्टाप सेंटर द्वारा राहत दिलाई जा रही है साथ ही शासन द्वारा संचालित महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,मुख्यमंत्री स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला विधवा पेंशन योजना एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों जैसे 181-महिला हेल्पलाइन नंबर,112- पुलिस आपातकालीन सेवा ,108- एंबुलेंस सेवा ,1930- साइबर अपराध हेल्पलाइन सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा से गांव से शहरी क्षेत्रों के लोगों तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। वन स्टॉप सेंटर बालिकाओं तथा महिलाओं के बीच नई दिशा देने का कार्य कर रही है।

युपी हेड जगदम्बा प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें