न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी–तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर बाइक पर चढ़ा।जिसके चलते बाइक सवार तीन युवकों के पैर में आई मामूली चोटें। अंकित यादव निवासी मठिया सरैया मोहन अमेठी अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर टीकर माफी स्थित स्वामी परमहंस आश्रम के लिए दर्शन करने के लिया निकला था तभी अमेठी से लगभग 3 किलोमीटर दूर तिवारीपुर गांव के पास अमेठी से दुर्गापुर की तरफ से आ रहे ईट से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी ।
टक्कर इतनी जोरदार दी कि बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित ट्रैक्टर रोड पर लगभग 20 मीटर घसीटते हुए ले गया । जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया जहां चल रहा घायलों का इलाज।
अमेठी कोतवाली अंतर्गत अमेठी दुर्गापुर रोड के तिवारीपुर गांव की है घटना।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत