July 7, 2025 11:10 am

Login/Sign Up

झांसी के इस सुंदर पार्क में फ्री की इंट्री होगी बंद, अब लगेगा इतना शुल्क, जानिए डिटेल्स

 शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी के सबसे पुराने और सबसे सुंदर सरकारी उद्यान में अब मुफ्त की एंट्री बंद होने जा रही है. शहर के बिल्कुल मध्य में स्थित यह उद्यान नारायण बाग के नाम से मशहूर है. फिटनेस के शौकीन लोग हो या अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने का इरादा रखने वाले लोगों की पहली पसंद नारायण बाग ही होता है. अभी तक नारायण बाग में हर व्यक्ति के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री थी. लेकिन, अब यह सेवा बंद होने जा रही है.

नारायण बाग में अब अगर आपको शेयर करनी है तो अब जेब करनी होगी और 10 रुपए का टिकट लेना होगा. उद्यान विकास समिति ने नारायण बाग में सैर करने वालों से 10 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लेने का निर्णय लिया है. इस फैसले को लागू भी कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति रोजाना सैर करने के लिए जाते हैं तो उसको डिस्काउंट के साथ 200 रुपए प्रति माह का पास बनवाना होगा.

सुबह 3 घंटे के लिए मिलेगी फ्री एंट्री

हालांकि, अगर कोई व्यक्ति सुबह 5 बजे से 8 बजे तक उद्यान में घूमने के लिए जाते हैं तो उनके लिए एंट्री फ्री रहेगी. इसके साथ ही दिव्यांग और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लिया जाएगा. इस पार्क को स्मार्ट सिटी के तहत डेवलप किया गया है. यहां साइकिल ट्रैक और ओपन जिम के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं. उद्यान विभाग के उपनिदेशक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि पार्क का टिकट लगाने का निर्णय लिया गया है. इसे लागू भी कर दिया गया है.

Tags: Hindi news, Jhansi news, Local18, UP news

Source link

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें