आदित्य आनंद/गोड्डा. बेरोजगारी आज देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है. देश में बेरोजगारी की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जो की एक गंभीर चिंता का विषय है. जहां युवाओं में बेरोजगारी का प्रमुख कारण स्किल की कमी बताई जा रही है. लोग डिग्री तो ले रहे हैं. लेकिन अपने स्किल पर काम नही कर रहे है. इसी समस्या को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग स्किल सिखाकर कर 100% रोजगार की गारंटी दे रही है.
ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए झारखंड सरकार सुनहरा अवसर लेकर आई है जिसमें वैसे युवा युक्तियों जो अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं. या फिर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बेरोजगार बैठे हुए हैं. उन्हें सरकार कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है. और इसके साथ शत प्रतिशत रोजगार भी दिया जा रहा है. वहीं इस प्रशिक्षण में तीन प्रकार के निशुल्क कोर्स कराए जा रहे हैं. जिसमें डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (DDEO) फील्ड टेक्निशियन कंप्यूट्रिंग पेरिफेरलस(FTCP) सैंपलिंग ट्रेलर जैसे कोर्सेस है.
कोर्स से जुड़ी खास बातें
यह कोर्स पूरी तरह से निशुल्क है. जिसमें शैक्षणिक योग्यता कम से कम पांचवी पास होना अनिवार्य है. इसके साथ लाभुक का उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पांच फोटोग्राफ, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी, झारखंड राज्य का आवासीय प्रमाण पत्र और कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ लाभुकको गोड्डा के नहर चौक स्थित EDS कार्यालय में जमा करना होगा इसके बाद लाभुकका नामांकन इस योजना के तहत हो जाएगा.
440 घंटे का कोर्स दिया जाता है
EDS के गोड्डा हेड अमीत कुमार ने लोकल 18 को बताया किइस योजना में कंप्यूटर आपरेटर व डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण के लिए 440 घंटे का कोर्स दिया जाता है. कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर नेटवर्किंग, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन के लिए 360 घंटे का कोर्स दिया जाता है. और सैंपलिंग टेलर के प्रशिक्षण के लिए 720 घंटे का कोर्स दिया जाता है. इसके साथ कोर्स करने वाले युवा युवतियों के लिए सरकार खाने-पीने के साथ आवासीय सुविधा भी प्रदान करती है. और जितने दिनों तक कोर्स होता है इतने दिनों तक 1500रुपया प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है.
.
Tags: Bihar News, Godda news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 13:55 IST