July 7, 2025 10:49 pm

Login/Sign Up

विद्युत विभाग के हत्थे चढ़ा मीटर घोटालों का सरगना

न्यूज 21भारत अयोध्या

आज विद्युत महकमे के अयोध्या परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ,अधिशाषी अभियंता प्रदीप वर्मा,अधिशाषी अभियंता,सौरभ सिंह,उपखण्ड अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, विजलेंश एवं यूपी पुलिस की टीम के सहयोग से अयोध्या के शहर नाका निवासी कृष्ण कुमार सोनी के दुकान से 800 विद्युत मीटर बरामद कर बड़ी कार्यवाही की गई जिसके चलते फर्जी मीटर रीडिंग और घोटाला करने वालो में दहशत का माहोल बना हुआ है।

 

वही जब इस प्रकरण में मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र हरीश बंसल से बात की गई तो उन्होंने बताया की अम्बेडकरनगर,अयोध्या,अमेठी, सुल्तानपुर और बाराबंकी जिलों की कई शिकायतो को संज्ञान में लेकर मेरे द्वारा कई जनपदो में औचक निरक्षण किया जा रहा है ।और कई जिलों में बड़े पैमाने पर कार्यवाही भी की जा रही है । वही ऐसे प्रकरण के चलते विद्युत महकमे को राजस्व की काफी आर्थिक क्षति  पहुंच रही है जिस के चलते विद्युत विभाग करोड़ों रुपए के राजस्व घाटे में चल रहा है । जिसे दूर करने का भरसक प्रयास हमारे और हमारे अधीक्षण अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है।

वही मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने विद्युत उपभोगताओ से यह अपील की है की फर्जी मीटर बदलने वाले और गलत रीडिंग करने वालो के खिलाफ अपने नजदीक के कार्यालय या अधिकारी से मिल कर उन से शिकायत करे आपक नाम वा पता गोपनीय रखा जायेगा।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें