न्यूज 21भारत अमेठी
संजय गाँधी अस्पताल के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी । अमेठी कस्बे में मशाल जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन और की नारेबाजी ।
सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने एक साथ सब मिलकर बोलो अस्पताल का ताला खोलो के स्लोगन पर की नारे बाजी ।
कांग्रेसी द्वारा निकाली गई मशाल जुलूस के दौरान कई थानों की फोर्स रही मुस्तैद ।
करीब दो सप्ताह पूर्व एक 23 वर्षीय विवाहिता दिव्या पेट में पथरी का आपरेशन कराने के लिए संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज आई थी तभी आपरेशन के पूर्व डॉक्टरों द्वारा एनिथिसिया का इंजेक्शन दिया गया जिससे दिव्या की हालत खराब हो गईं जिससे डॉक्टरों द्वारा लखनऊ रिफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान वेदांता में दिव्या को मृत घोषित कर दिया गया।तभी परिवार जनों ने अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन करते हुए मुंशीगंज पुलीस को तहरीर सौंपी जिसके बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए ।जिसके बाद अमेठी के सीएमओ ने अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है ।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट