न्यूज 21भारत प्रयागराज
विकास खंड होलागढ के प्राथमिक विद्यालय पचदेवरा में खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लाल जी शर्मा के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया रविवार को गांव गांव में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि शैलेन्द्र शुक्ल ,दीपक ग्राम प्रधान, श्रीमती लीलावती अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति , जगतनारायण पांडेय ,ओमप्रकाश सफाई कर्मी कुसुम विष्णु केसरवानी अशोक पटेल अजय कुमार सरोज प्रिया केसरवानी आदि सहित विद्यालय स्टाप तथा बच्चे भी मौजूद रहे ।
राकेश यादव की रिपोर्ट