न्यूज 21भारत अमेठी
संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के लाइसेंस निलम्बन के बहाली को लेकर लगातार प्रदर्शन और राजनीति का दौर जारी है वही लगातार कभी कर्मचारी संघ कभी कांग्रेस पार्टी कभी यूथ अध्यक्ष कभी समाजवादी पार्टी वही आज आम आदमी पार्टी ने भी एसडीएम अमेठी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
आम आदमी पार्टी अमेठी जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज अमेठी को खुलवाए जाने के संबंध में एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबंधित एसडीएम अमेठी को दिया। ज्ञापन में सीएमओ अमेठी द्वारा एकदिवसीय जांच कर के बिना अस्पताल से स्पष्टीकरण लिए अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करना निन्दनीय है ।
मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। मुख्यमंत्री जी को ज्ञात होना चाहिए कि संजय गांधी अस्पताल में आसपास के 4 ,6 जिलों से मरीज आते थे अस्पताल बंद होने से इन सभी जिलों से आने वाले मरीजों को को समस्या हो रही है तथा पूर्व में जिसका इलाज चल रहा था उन मरीजों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है ।अतः इन सभी को देखते हुए अस्पताल के लाइसेंस को बहाल किया जाए तथा संभव हो तो उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।
आम आदमी पार्टी मृतक दिव्या शुक्ला के परिवार के साथ खड़ी है तथा मृतक दिव्या शुक्ला के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाय।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट