न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
ईडी की कार्रवाई से भड़की आम आदमी पार्टी वही भाजपा ने भी किया पलटवार भाजपा ने कहा- सीएम केजरीवाल तक आएगी इस मामले की आंच दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से आप भड़क गई है तो वहीं भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।
दिल्ली शराब घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की टीम ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के इस एक्शन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है | ईडी की टीम संजय सिंह को लेकर अपने दफ्तर में है, दूसरी ओर ईडी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लगा दी गई है|
गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह का बयान
गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने कहा मरना मंजूर है लेकिन डरना मंजूर नहीं है | ये कार्यवाई बीजेपी की हार का संकेत है | आज ईडी ने मेरे घर और दफ्तर पर छापेमारी की उसके बाद मुझे गिफ्तार किया | ये सब केंद्र सरकार की निराशा को दिखाता है मेरे घर से ईडी के अफसरों को कुछ नहीं मिला |
छापेमारी पर संजय सिंह के पिता तथा परिजन का बयान
आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है। हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी।
वहीं संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनकी मां पत्नी और पिता ने बयान देते हुए कहा कि जब दिनभर की जांच में अफसरों को कुछ नहीं मिला तो उन्हें लगा कि ईडी की टीम लौट जाएगी | लेकिन इस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा ये नहीं सोचा था पिता ने कहा केंद्र सरकार का ये प्रयास गलत है संजय सिंह की मां ने कहा मेरा बेटा निर्दोष है | इतना ईमानदार लड़का मैंने और कहीं नहीं देखा मैं उसे आशीर्वाद देती हूं कि वो जल्द से घर आ जाए क्योंकि किसी को झूठा आरोप लगाकर नहीं फंसाना चाहिए |
भाजपा पर आम आदमी पार्टी का हमला
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ये 13वीं गिरफ्तारी है इस गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है | वहीं आप के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि इस मामले में एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय समेत अन्य कई नेताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तार को लेकर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. इन नेताओं ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है| आप नेताओं ने कहा कि बीजेपी 2024 का चुनाव हार रही है इसलिए बौखलाहट में ऐसे फैसले ले रही है |
इंडीया गठबंधन के नेता पहुंचे संजय सिंह के घर
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता संजय सिंह के घर पहुंचे हैं वहीं इंडिया अलायंस के कई नेता उनके घर पर बैठक कर रहे हैं इन नेताओं में मनोज झा समेत कई विपक्षी दल के नेता शामिल हैं |
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये कार्यवाई विरोधी नेताओं को दबाने की कोशिश है ये केंद्र सरकार की दमनकारी कार्यवाही है | वहीं उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राऊत ने कहा कि विपक्ष शाषित राज्यों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है |बीजेपी शाषित राज्यों में ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसिया एक्शन क्यों नहीं लेती हैं?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष मजबूत है | केंद्र की नीयत ठीक नहीं है ऐसे ही एक मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है|
जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, बीते कई दिनों से संजय सिंह केंद्र सरकार को घेर रहे थे इसलिए उनको अरेस्ट किया गया है. मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं. सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है |