न्यूज 21भारत
दवा करा कर बाइक से वापस घर जा रहे युवक को अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर बाइक सवार युवक हुआ घायल ।
बलदीराय सुल्तानपुर। जानकारी के अनुसार तौफीक खान पुत्र जमालुद्दीन निवासी अरमा रुपीपुर इनायत नगर जनपद अयोध्या अपनी पत्नी की दवा करा कर पारा बाजार से वापस अपने घर को जा रहे थे की जग्गी बाबा की कुटी के पास बहुरांवा बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने दवा करा कर वापस जा रहे दंपति की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार गिरकर गंभीर से घायल हो गया । मौके पे मौजूद ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गईं। मौके पे एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सौशैया पिंगला कुमारगंज जनपद अयोध्या ले जाया गया।
इबरार अहमद की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत