न्यूज 21भारत अमेठी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक हुई संपन्न, नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र किया गया वितरित।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक आज जिला कैंप कार्यालय अमेठी पर संपन्न हुई। जिसमें पूर्व की बैठक कार्यवाही की समीक्षा की गई और जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल नें बताया कि आज जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारी को अपने पद की गरिमा को समझाते हुए व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में अमेठी नगर, टीकर माफी बाजार, बारामासी बाजार की नई कार्यकारिणी घोषित कर उनके अध्यक्ष और महामंत्री को भी मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जिला अध्यक्ष द्वारा यह दिशा निर्देश भी दिया गया कि सभी पदाधिकारी संगठन के विस्तार का कार्य अतिसीघ्र पूर्ण करें।
इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता, महिला जिला महामंत्री कविता कश्यप, लक्ष्मी, सवीन श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार जायसवाल, संजीव जायसवाल, देवचंद सिंह मुन्ना, संदीप कसौधन, आदि पदाधिकारी लोग मौजूद।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट