न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का 13 अक्टूबर को अमेठी में एक दिवसीय सम्भावित दौरा व कार्यक्रम है।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने हेलीपैड व जनसभा स्थल, पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिया।
दरसल जिले में सांसद स्मृति इरानी के पहल पर खेलेगा युवा जीतेगी अमेठी के तहत पिछले कई दिनों से खेल कूद प्रतियोगिता चल रही है । उसी के समापन और पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल होने आ सकते है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ साथ मे भाजपा के कई दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में हो सकते है शामिल । मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के आने की संभावना है।
वहीं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर 13 तारीख को आने की सूचना है। एग्जैक्ट कार्यक्रम जब लिखित आएगा तब पता चलेगा उसकी तैयारी के दृष्टतगत हम लोग यहां आए हैं। डीएम और एसपी ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू कर दी है सिक्योरिटी सबसे बड़ी चुनौती रहेगी हम लोग तैयारी कर रहे हैं। की सिक्योरिटी में कहीं भी चूक नहीं आये बहुत कम समय है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम यहां प्रस्तावित है कुछ लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम भी है जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन कर रहा है जिसकी जानकारी आप लोगों को अलग से दे दी जाएगी।
स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी होगा।
गुप्ता ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने हाथों से ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इसके साथ स्मृति के प्रयास से अमेठी के विकास को एक नया आयाम देने के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट