न्यूज 21भारत लखनऊ
- आज जय प्रकाश नारायण की जयंती है । जेपीएनआईसी में माल्यार्पण करना चाह रहे थे अखिलेश यादव ।लेकिन प्रशाशन ने अनुमति नहीं प्रदान की । लेकिन अखिलेश यादव अपने रथ पे सवार होकर जयप्रकाश इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे वैसे ही पुलीस के अधिकारी अखिलेश यादव के रथ में सवार होगये। अधिकारियों ने बताया की गेट में ताला बंद है और आप अंदर नहीं जा सकते। गेट बंद किए जाने से नाराज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गेट फांदकर भीतर प्रवेश कर गए।
अखिलेश के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें परमिशन न होने का हवाला दिया एवं रोकने का प्रयास किया।
पुलिस ने अखिलेश को रोकने के लिए जेपीएनआइसी के गेट पर ताला लगा दिया और गेट को फांदकर कोई भीतर न जा सके इसके लिए एक दिन पहले ही लोहे की चादर लगा दी गई थी।
https://x.com/samajwadiparty/status/1712011602273120695?t=HJCh0jkzDMTehEsdLzTzZw&s=08
एलडीए से मांगी गई थी अनुमति
अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय किया था। सपा प्रदेश कार्यालय की ओर से एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अनुमति मांगी गई थी।
अखिलेश यादव ने सरकार पे लगाया आरोप
अखिलेश रथ से उतरे और गेट कूदकर भीतर चले गए। उनके पीछे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी गए। अखिलेश गेट कूदकर दोबारा बाहर आए। इस बीच गेट का ताला भी टूट गया। अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप भी लगाया।
प्रशाशन ने दिया जवाब
वही प्रशाशन का कहना है की अखिलेश यादव को सुरक्षा की दृष्टि से अनुमति नहीं दी गई । प्रशासन ने बताया अंदर साफ सफाई का काम चल रहा है इसीलिए ताला बंद है।