July 7, 2025 6:50 pm

Login/Sign Up

सरकार के निर्णय से ईट भट्टा मालिको में खुशी की लहर

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

ईंट निर्माता भट्टा मालिको की बैठक संपन्न

सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों से ईट संचालकों में खुशी की लहर ।

बलदीराय सुल्तानपुर ईंट निर्माता समिति बल्दीराय के अध्यक्ष कैप्टन देवनाथ सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा निर्णय दिया गया है कि ईंट भट्ठा संचालकों को अब 2 मीटर गहरी मिट्टी की खुदाई कर सकते हैं ।  जिस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा। इस बात से प्रसन्न होकर भट्टा संचालकों ने खुशी जाहिर किया है तथा प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। वहीं भट्ठा संचालक अनूप सिंह ने कहा कि पहले हम लोगों को मिट्टी निकालने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब सरकार के इस फैसले से हम सभी भट्ठा मालिकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर निर्मल सिंह, मुदित सिंह, गंगाबख्श सिंह, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, लव सिंह, मुदित सिंह,राकेश जोशी आदि बल्दीराय  तहसील क्षेत्र के भट्ठा संचालक मौजूद रहे।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें