न्यूज़ 21 भारत आगरा
ताज नगरी आगरा एक बार फिर हुई शर्मसार ।आगरा में छात्रा को अगवा कर रेप करने का मामला सामने आया है । रेप का आरोप पड़ोस में रह रहे युवक पर लगा है। आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी । फिर वह छात्र को ब्लैकमेल करने लगा और छात्रा से जबरन फोन पर बात करने के लिए दबाव बनाने लगा । छात्रा द्वारा बात ना करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
परिजनों ने सुनाई आपबीती
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया की हम लोग दो-तीन महीने पहले घर के काम से बाहर गए थे । उस समय बेटी घर पर अकेली रह रही थी।तभी घर में छात्रा को अकेला देख आरोपी घर में घुस गया । और बेटी के साथ अश्लील हरकतें की तभी उसने उसकी फोटो और वीडियो बना ली |आरोपी इसी फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। जब बेटी ने बात करने से मना किया तो वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा । जिससे बेटी डर गई । और आरोपी से फोन पर बात करने लगी ।
परिजनों ने बेटी को अगवाह कर रेप करने का भी आरोप लगाया
छात्रा के परिजनों ने बताया कि बेटी स्कूल से जाते समय उसको रोककर और जबरजस्ती किसी परिचित के घर ले गया जहां उसके साथ रेप किया । रेप करने के बाद उसने बेटी से कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा । बेटी बुरी तरह डर गई और स्कूल जाना छोड़ दिया।
गर्म चिमटे से भी जला दिया
आरोपी ने छात्रा को गर्म चिमटे से भी जला दिया परिजन ने बताया कि 20 सितंबर को बेटी घर पर अकेली थी और वह खाना बना रही थी ।तभी आरोपी घर में घुस गया और उसने बेटी से जबरदस्ती रेप करने की कोशिश की । जब बेटी ने इसका विरोध किया तो उसने गर्म चिमटे से जला दिया । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई । छात्रा के परिजन ने बताया कि अभी दो दिन पहले आरोपी ने बेटी के फोटो को इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दिया ।
पुलिस के अनुसार
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी जिसमें नाबालिक के साथ दुराचार की शिकायत की गई थी ।इस मामले में पास्को एक्ट में अभीयोग पंजीकृत कर लिया गया है । और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । ipc की धारा 376 ,305 वे 452 ,310 ,504, 506 और पास्कोएक्ट में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।