न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ में एंटी रोमियो हुई सख्त मन चलो की अब नहीं है खैर थानाध्यक्ष संदीप कुमार
होलागढ़ /प्रयागराज गुरुवार को थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एंटी रोमियो प्रभारी तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में कई जगह भ्रमण करते हुए महिला शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान पर जोर देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को किया जागरुक अपराधियों से बचने के भी बताए गए उपाय ।
एंटी रोमियो की टीम श्री जगलाल जगत बहादुर पटेल इंटर कॉलेज बिरभानपुर में खेलकूद का कार्यक्रम आयोजन कराई जिसमें स्कूल के बच्चे एवं बच्चियां बढ़ चढ़ के दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । तथा विद्यालय प्रांगण में बालिकाओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076, 1098, 108, 102 तथा आपातकालीन नंबर, गुड टच, बैड टच, साइबर फ्राड आदि के बारे में विस्तारपूर्वक दी जानकारी । इसी क्रम में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया । इस मौके पर प्रभारी महिला कांस्टेबल मालती देवी, महिला कांस्टेबल सुमन, महिला कांस्टेबल रीमा यादव एवं विद्यालय की समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।
राकेश यादव की रिपोर्ट