न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मैनेजर शाखा तिराहुत बाज़ार हुए सड़क दुर्घटना के शिकार
बल्दीराय सुल्तानपुर बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मैनेजर शाखा तिरहुत बाज़ार सैय्यद साहब अहमद बुधवार देर शाम बैंक का काम पुराकर ज़िला मुख्यालय सुल्तानपुर के लिए अपने निजी साधन बाइक से अपने घर के लिए निकले हुए थे । तभी रास्ते में अचानक चकिया रसूलपुर में बैंक मैनेजर के बाइक के सामने एक बच्चा सामने आ गया और उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर गए ।
तभी आस पास के लोग सड़क पे इकट्ठा होगए । वहा एकत्रित लोगो ने बैंक मैनेजर को सड़क से हटाकर 108 डायल कर एंबुलेंस को सूचित किया ।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस उन्हें नजदीकी अस्पताल कुडवार ले गई । जहा डॉक्टरों द्वारा बैंक मैनेजर के दाहिने पैर में फ्रैक्चर पाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सुल्तानपुर ज़िला अस्पताल रेफेर कर दिया।
इबरार अहमद की रिपोर्ट