न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को दो नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
CBI कर चुकी है पूछताछ
अप्रैल में शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी । CBI से पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था, CBI ने जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए | हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है । ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है ।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) शराब नीति केस में जेल में बंद हैं । सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। कोर्ट ने 8 महीने के अंदर मामले की जांच पूरी करने का आदेश दिया है।
शराब घोटाला केस में AAP को भी एक पार्टी बनाने की तैयारी
ईडी अधिकारियों के सामने अरविंद केजरीवाल की पेशी ऐसे वक्त हो रही है, जब शराब घोटाला केस में AAP को भी एक पार्टी बनाने की तैयारी चल रही है। AAP का संयोजक होने के नाते, जाहिर है, सभी सही और गलत फैसलों की जिम्मेदारी तो अरविंद केजरीवाल की ही बनती है। सुप्रीम कोर्ट में सवाल उठाये जाने पर ईडी के वकील ने अपने जवाब में कहा था जांच एजेंसी AAP को केस में पार्टी बनाने पर विचार कर रही है। ये सवाल मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई के दौरान उठाया गया था।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत