न्यूज़ 21 भारत लखनऊ
सुल्तानपुर के लंभुआ सीट से विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लखनऊ के गाजीपुर से कल हो गई थी लापता । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस खोजबीन में जुटी थी । इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि बीजेपी विधायक की पत्नी को बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र के इंदिरा नहर के पास सड़क किनारे से बरामद कर लिया है ।पुलिस के मुताबिक बीजेपी विधायक की पत्नी को भूलने की बीमारी है जिसकी वजह अभी कुछ बता नहीं पा रही है कि वह वहां पर कैसे पहुंचीं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
क्या था मामला
यूपी की राजधानी लखनऊ से बीजेपी विधायक की पत्नी लापता हो गईं थी। विधायक के बेटे ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी , जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई थी।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बीजेपी विधायक की पत्नी उनके लखनऊ आवास से अचानक गायब हो गईं थी । विधायक के बेटे ने अपनी मां के लापता होने की रिपोर्ट गाजीपुर थाने में दर्ज कराई थी’। ये सूचना मिलते ही पुलिस एकदम सकते में आ गई और एफआईआर दर्ज होते ही कई टीमें तलाश में सरगर्मी से जुट गईं थी । बीजेपी विधायक का नाम सीताराम वर्मा है और वे सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा से विधायक हैं। वहीं विधायक की पत्नी का नाम पुष्पा वर्मा है।
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी का बयान
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने कहा बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में आवास है। यहां उनकी पत्नी अपने परिवार के साथ रहती हैं। बीते दिन मंगलवार सुबह 6 बजे विधायक की पत्नी पुष्पा बिना किसी से कुछ कहे घर से निकल गईं। परिजनों ने काफी देर तक उन्हे ढूंढा, पर वो नहीं मिलीं। इसके बाद विधायक को उनके बेटे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने जानकारी दी। खबर पाकर बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। जिसके बाद बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।