न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में गुरुवार को ऑनलाइन व्यापार के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा ने जगदीशपुर कस्बे में पदयात्रा निकालते हुए छोटे दुकानदारों से खरीददारी करने का आवाहन किया । समाजवादी व्यापार सभा द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्यापार के विरोध में पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गोकुल चंद कौशल ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से सबसे ज्यादा छोटे छोटे दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है । जिससे उनके सामने परिवार का पालन पोषण करना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने है । इसलिए समाजवादी पार्टी ऑनलाइन व्यापार के विरोध में लगातार अभियान चलाते हुए जागरूकता पैदा कर रही है । जिससे स्थानीय स्तर पर काम कर रहे छोटे छोटे दुकानदारों के भविष्य को बचाया जा सके।वही जिला महासचिव पवन यादव ने कहा कि सरकार गांव गरीब किसान मजदूर की कोई चिंता नहीं कर रही है।पदयात्रा में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विमलेश सरोज तुफैल खान रामहेत यादव विजय यादव सूरज शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट