न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।कोर्ट ने चड्ढा से कहा कि उपराष्ट्रपति और चेयरमैन जगदीप धनखड़ से मिलकर माफी मांगें। जिसके बाद सभापति इस आधार पर विचार कर सकते हैं कि वह एक युवा सदस्य हैं। इस तरह उनके निलंबन को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है।अब निलंबन मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद की याचिका पर सुनवाई दिपावली की छुट्टियों के बाद निर्धारित की है। साथ ही अटॉर्नी जनरल से इस मामले में आगे के घटनाक्रम की जानकारी देने को कहा है।
राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति से माँगा समय
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से समय मांगा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि मैं राज्यसभा के सभापति (जगदीप धनखड़) से व्यक्तिगत रूप से मिलूं।इसको देखते हुए और अपने निलंबन को लेकर सभापति के साथ जल्द से जल्द बैठक करने के लिए मैंने समय मांगा है।
राज्यसभा से क्यों निलंबित हैं राघव चड्ढा?
आप नेता राघव चड्डा को 11 अगस्त को निलंबित किया गया था। राघव चड्ढा पर कुछ सांसदों ने आरोप लगाया था कि राघव ने बिना उनकी सहमति के प्रस्ताव में नाम जोड़ दिया था। जिसमें विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक की पड़ताल के लिए एक प्रवर समिति के गठन की मांग की गई थी।
चड्ढा को तब तक के लिए निलंबित किया गया है, जब तक उनके खिलाफ मामले की जांच कर रही विशेषाधिकार समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती। निलंबन का प्रस्ताव भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने पेश किया था ।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत