May 10, 2025 3:12 pm

Login/Sign Up

शारदा सहायक नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

बल्दीराय सुल्तानपुर- शारदा सहायक खंड 16 में मिला अज्ञात युवक का शव।सूचना पर पहुंची पुलिस। शव को नहर से निकलवाया बाहर,शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस।मृतक की उम्र लगभग (30 से 35)वर्ष बताई जा रही हैं। 10 दिन पूर्व का बताया जा रहा मृतक का शव।जीन्स पैंट,टी शर्ट और पैर में हवाई चप्पल और सीरिंज व नशीली दवा डेडबॉडी के पास हुई बरामद।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।थानाध्यक्ष बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी विधिक कार्रवाई।बल्दीराय थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 16 बल्दीराय कस्बे के पास का मामला।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें