न्यूज 21भारत अमेठी
जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक हुई संपन्न
जनपद अमेठी अपना दल एस जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि श्री रविशंकर तिवारी प्रदेश सचिव की उपस्थिति में सभी मंचों व जिला कार्यकारिणी विधानसभा जोन स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष पटेल भोला प्रसाद वर्मा को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया जिला अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 4 नवंबर को अयोध्या स्थापना दिवस में जनपद अमेठी के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों ने जो एक जुटता दिखाई उस पर जिला अध्यक्ष ने सबको धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त किया कि इसी तरह जनपद में एक जूटता दिखाते हुए बूथ स्तर तक का गठन कर लिया जाए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष ने निम्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी व राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर नाम भेजे जाने पर निम्न लोगों का प्रस्ताव किया गया ।
सांसद स्मृति ईरानी से नाराज दिखे कार्यकर्ता
जहां एक और भारतीय जनता पार्टी के साथ लगातार अपना दल एस गठबंधन में प्रदेश से लेकर केंद्र तक घटक दल के रूप में मौजूद है । वही अपना दल एस के कार्यकर्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष तथा वर्तमान जिला अध्यक्ष ने सांसद स्मृति ईरानी के ऊपर लगाया आरोप कहां पार्टी हर समय भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है लेकिन अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लगातार सांसद बनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर रही हैं । स्मृति ईरानी ने सांसद बनने के बाद अब तक कभी भी किसी अपना दल एस के कार्यकर्ता से कोई संवाद नहीं किया है ।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट