न्यूज़ 21 भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय सुलतानपुर तहसील क्षेत्र के वलीपुर चौकी अंतर्गत दावतपुर निवासी संदीप कुमार कोरी पुत्र साहब दीन कोरी उम्र लगभग 20 वर्ष मंगलवार रात को बाइक से नरसड़ा निमंत्रण में गया हुआ था। निमंत्रण खाकर वापस घर आते समय प्राइमरी पाठशाला नरसड़ा के पास रात लगभग साढ़े आठ बजे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया है।
इबरार अहमद की रिपोर्ट