न्यूज़ 21 भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय सुलतानपुर। विकास खंड बल्दीराय के प्रांगण में क्षेत्र पंचायत व प्रधान की बैठक हुई।
बैठक में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि यह बैठक क्षेत्र में विकास के बारे में चर्चा व विकास को गति देने के लिए की जाती है। वहीं उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह ने कहा की तहसील में जब मैंने कार्यभार संभाला तब लगभग 600 मुकदमें चल रहे थे जिसमें अब लगभग 300मुकदमे चल रहे हैं।
क्षेत्र में ज्यादातर शिकायतें जमीन ज्यादा जोत लेने व कब्जादारी का मामला आता है।जिसे निस्तारण करने की पूरी कोशिश की जाती है। वहीं राशनकार्ड के बारे में कहा कि बहुत सारे लोग जो वाकई में गरीब है राशन कार्ड के पात्र हैं ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि जो हमारा आपूर्ति विभाग का जिले का यूनिट का लक्ष्य है या जितनी यूनिट्स जनपद को दी गई है उतनी यूनिट के राशन कार्ड जनपद में बने हुए हैं। जिसमें हर ग्राम प्रधान को चाहिए की अपने गांव के कम से कम दस अपात्र लोगों की सूची विभाग को बना कर दें जिससे पात्रों को राशनकार्ड मुहैया कराया जा सके।
वहीं इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर तहसीलदार घनश्याम भारती जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय, बीडीओ सत्यनारायण सिंह, जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, वरिष्ठ लेखाकार सत्यनारायण गौतम, प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान मौजूद रहे।
इबरार अहमद की रिपोर्ट