न्यूज़ 21 भारत लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार कालोनी में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय बदमाशों ने इंस्पेक्टर को गोली मारी, उस समय पत्नी और बेटी साथ थी।सतीश कुमार प्रयागराज पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे।
सदमे में पत्नी और बेटी
जिस समय वारदात हुई उस दौरान सतीश की पत्नी भावना और दस साल की बेटी पाखी कार में बैठी थीं। चूंकि घर का दरवाजा खोलना था इसलिए सतीश पहले उतरे। इसी दौरान दोनों ने देखा कि सतीश को गोली मार दी गई।
वह आनन-फानन कार से उतरकर सतीश के पास गईं। वह खून से लथपथ गिर गए। चंद सेकेंड में उनकी आंखें बंद हो गईं। अस्पताल में डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। वारदात मां-बेटी दिल और दिमाग में कैद हो गई। दोनों दशहत में हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
जानकारी के अनुसार लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार में रविवार देर रात घर के दरवाजे पर पीएसी में तैनात एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई । वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया । सुचना पर पहुची पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी है । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत