July 7, 2025 11:58 pm

Login/Sign Up

देश के हर कोने के लिए अमेठी से मिलेगी बस सेवा।

न्यूज 21भारत अमेठी 

उत्तर प्रदेश केअमेठी में राघव राम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बीजेपी के कद्दावर मंत्रियों और नेताओं का लगा जमावड़ा । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे।पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक एवं छाता वितरण करने के बाद गरीबों को कम्बल वितरीत किया गया।

आप को बताते चले कि अमेठी के राम लीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने पिता की याद में आज राघवराम सेवा संस्थान द्वारा 8000 गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर केन्द्र से लेकर प्रदेश तथा स्थानीय नेताओं का दिखा जमावड़ा।

दयाशंकर सिंह ने की घोषणा 

वही उत्तर प्रदेश परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से कहा जो 75 वर्षों में नही हुआ वो आप सब ने कर के दिखाया है ।आप ने जब से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को सांसद बनाया है तब से इन 5 वर्षों में जो काम हुआ है वो पिछले 75 वर्षों में नही हुआ था।और लगातार अमेठी में विकास हो रहा है और जिले में कई  जगहों पर बस अड्डों का शिलान्यास किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि आने वालें दिनों में एक एक व्यक्ति को रोजगार मिल जायेगा।और जल्द ही परिवहन विभाग से काम शुरू हो जाएगा और बस डिपो भी बनेगा।

मुसाफिर खाना जगदीशपुर में शुकुल बाजार डीह सलोन में बस अड्डा बनेगा।हिंदुस्तान के किसी भी कोने में जाने के लिए अमेठी से बस मिलेगी ।

एसी और डबल डेकर बसे अमेठी में चलेगी।

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा बजट की नही कमी

वही वही यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अमेठी में विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं किसी भी प्रकार के बजट की कोई कमी नहीं है ।अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा ।मेडिकल कॉलेज डायलिसिस व अन्य सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब बीजेपी की सरकार यहां नहीं थी तब भी मेरा यहां आना-जाना लगा रहता था हमने अपने आंखों से देखा है कि शासन व प्रशासन के लोग किस तरीके से आम लोगों को धक्का मार कर बाहर निकाल देते थे।आज दीदी स्मृति ईरानी सांसद हैं जो सबको गले लगा कर चल रही हैं ।आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें