न्यूज़ 21 भारत कासगंज
उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक सनसनीखेज मामला आया सामने जिसे जान आप भी हो जाएंगे हैरान की क्या कोई ऐसा भी कर सकता है।
आपको बता दें कि कासगंज में एक पत्नी ने अपने ही सुहाग को गूगल पर हत्या करने का तरीका बिना सबूत छोड़े सर्च करके अपनी मांग उजाड़ दी।
आपको बता दें कि कासगंज के गंगेश्वर कालोनी निवासी हृदय मोहन सक्सेना ऑटो चालक थे ऑटो से ही वह अपने घर का खर्च चलाते थे लेकिन ऑटो से होने वाली आमदनी से घर का खर्च नहीं चल पाता था। इसलिए उनके पड़ोस में रहने वाला जूस विक्रेता ड्राइवर की पत्नी की मदद करता था और मदद के बहाने ही आटो चालक की पत्नी के संग अवैध संबंध बन गए। वही एक दिन ऑटो चालक ने अपने पत्नी को जूस विक्रेता के संग अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया। ऑटो चालक की पत्नी ने इसी बात को लेकर अपने प्रेमी के संग ऑटो चालक को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार
कासगंज के सदर कोतवाली ने बताया की मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी में ऑटो चालक हृदय मोहन सक्सैना अपने घर पर बिस्तर पर उसका शव मिला । बगल में ही उसकी पत्नी भी बेहोशी हालत में मिली थी । जिससे ऑटो चालक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना की छानबीन शुरू की तो हैरान करने वाला सच सामने आया कि जिस पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की तहरीर दी वही पत्नी ही अपने पति की निकली कातिल।
गूगल पर सर्च की हत्या की प्लानिंग
पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि हमने अपने प्रेमी संग मिलकर सर्च इंजन गूगल पर बिना सबूत छोड़ें हत्या को कैसे अंजाम दें इसकी प्लानिंग कर रहे थे। तभी मौका मिला और हमने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
कैसे खुला हत्या का राज
पुलिस के द्वारा पूछताछ पर ऑटो ड्राइवर की पत्नी द्वारा बताया गया कि कि मेरे पति ऑटो चलाकर 200 से ₹300 कमा कर लाते थे जिससे घर का खर्च पूरा नहीं होता था तो जूस विक्रेता हमारे घर का खर्च चलाने में मदद करता था । तभी हमारे जूस विक्रेता से अवैध संबंध बन गये ऐसे में हमारे पति ने जूस विक्रेता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अपने घर में ही देख लिए जिसका पति विरोध करने लगे तभी हम दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोटकर ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।