January 11, 2025 8:07 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सांसद का तीन दिवसीय दौरा, 25 व 26 नवंबर को लगेगा जनता दरबार

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

सांसद 25 नवम्बर को 1243 दिव्यांगों को वितरित करेंगी सहायक उपकरण ।

सांसद के कार्यक्रम को लेकर पंत स्टेडियम में तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप ।

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र दौरे पर शुक्रवार 24 नवम्बर को पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 25 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे पंत स्टेडियम में 212 दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल सहित कुल 1243 दिव्यांगजनों को 2361कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित करेंगी।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंत स्टेडियम परिसर में परियोजना निदेशक केके पांडेय, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता शशीकांत पाण्डे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने एलिम्कों टीम के साथ तैयारी का जायजा लिया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सांसद मेनका गांधी के पहल पर सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्कों की विशेषज्ञ टीम ने 22 जून से 28 जून तक पांच तहसीलों व जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगाकर लाभार्थी चयनित किये थे।इसी क्रम में 25 नवम्बर को सांसद श्रीमती गांधी 212 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 533 ट्राई साइकिल,75 कान की मशीन,214 फोल्डिंग व्हील चेयर सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 1 करोड़ 86 लाख रूपए के 2361 सहायक उपकरण का वितरण करेंगी।श्रीमती गांधी तीन दिवसीय दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र में 26 नवम्बर को 2:30 बजे तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 25 एवं 26 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक जनता दरबार के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें