न्यूज 21 भारत प्रयागराज
होलागढ /प्रयागराज। रविवार को विकासखंड होलागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा पार प्रयागराज कविता पटेल व विशिष्ट अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रकार की जांच निशुल्क की गई तथा दवाई भी दी गई ।कई विभागों के डाक्टर व उनकी टीम मौके पर मौजूद रही ।आयुष्मान भव : स्वास्थ्य मेले में सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह प्रमुख प्रतिनिधि विनोद कुमार तिवारी, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,भाजपा नेता संजय द्विवेदी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा आशुतोष मिश्रा, विनीत पांडेय, अनिल मिश्रा, गुडडू राजा, अंकित मिश्रा सहित स्वास्थ्य मेले में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट