न्यूज 21भारत अमेठी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में सैकड़ो कॉग्रेस नेताओं के साथ सरकार के जुमले बाजी के विरोध मे गौरीगंज केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय से निकलकर बसस्टाप,पुलिस कार्यालय के सामने स्टेशन तिराहा होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पाण्डेय को सौंपा
सेवा में, महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।
द्वारा जिलाधिकारी महोदय अमेठी
विषय उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में रसोई गैस सिलेंडर देने के संबंध में।
महोदय जैसा कि आपको विदित है कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए क्रमशः 450 रुपए एवं ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों पर मिल रहे हैं जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है जहां चुनाव है वहां उनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां उनकी सरकार है वह महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है जिस प्रकार इन राज्यों में उनके द्वारा ₹450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को ₹450 में प्रति सिलेंडर देने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट