न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के निगोहां मजरे पूर्वी राजा में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका को सुबह 9बजे के आसपास वजन दार हथियार से सर पर ताबड तोड़ प्रहार कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ तिलोई डॉ अजय कुमार सिंह व थाना अध्यक्ष फुरसतगंज अमरेन्द्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस के जवानों के साथ डटे रहे वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही हरिश्चंद्र पासी पुत्र शुकरू पासी का लगभग दो साल से गांव के ही सुरेन्द्र यादव पुत्र संतू यादव की पत्नी रिंकी यादव उम्र 35 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था और हरिश्चंद्र अपने विवाहिता प्रेमिका के घर ही लगभग दो साल से रह रहा था ।आज सुबह दोनों में किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई ।और तभी प्रेमी ने क्रोध में आकर किसी वज़न दार हथियार से सर पर कई वार कर प्रेमिका को हमेशा के लिए मौत के नींद सुला दिया। वहीं थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतिका के पति के तरफ से तहरीर मिली गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत