न्यूज़ 21 भारत अमेठी
संजय गांधी अस्पताल में पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन
ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मट्टू ने सोनिया गांधी के जन्म दिन पर भर्ती मरीजों को बांटे फल
अमेठी मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल लगातार अपनी सेवाओं को लेकर प्रसिद्धि हासिल करता रहा है । शनिवार को संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर मेगा कैंप ब्लड बैंक एवं पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ। साथ ही ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मट्टू ने भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। इस अवसर उपस्थित लोगों ने आयोजित गोष्ठी में सोनिया गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मट्टू ने संजय गांधी अस्पताल मेंआयोजित मेगा कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया तो वही ब्लड कंपोनेंट यूनिट का शुभारंभ किया।
नव निर्मित अस्पताल गेट पुलिस चौकी का सीओ अतुल सिंह एवं ट्रस्ट के प्रशासक ने उद्घाटन किया । मेगा कैंप में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, प्रसूति रोग, बाल चिकित्सा, डेंटल, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, चर्म रोग विभाग, फिजियोथैरेपी, ऑर्थो सर्जन, जनरल सर्जन, चेस्ट फिजिशियन, गाइनेकोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजों का इलाज किया। जिसमें करीब एक हजार से अधिक मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उपचार किया गया।
इस मौके पर अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा, एसके जैन सुरेश सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रदीप सिंघल, डॉ चेतन तिवारी, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसडी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट