July 7, 2025 3:46 pm

Login/Sign Up

सहारा हाॅस्पिटल हुआ दुसरे के सहारे मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड़ में खरीदा

न्यूज़ 21 भारत लखनऊ

लखनऊ सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद अब इस दिग्गज सहारा अस्पताल को हेल्थ ग्रुप सेक्टर की कंपनी मैक्स ने खरीद लिया है। मैक्स की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह बात सामने आई है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सहारा हॉस्पिटल 940 करोड़ में बिक गया।इसको दिग्गज हॉस्पिटल चेन मैक्स हॉस्पिटल ने खरीदा है।सहारा हाॅस्पिटल में हर साल दो लाख मरीजों का इलाज होता हैं।न्यूरोसाइंसेज के लिए ये हाॅस्पिटल अच्छा है।निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने आठ दिसंबर को स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के के लिए 940 करोड़ के शेयर खरीद समझौते (एसपीए) की घोषणा की।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि स्टारलिट ने 550 बेड वाले सहारा हाॅस्पिटल की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट  किया है।फाइलिंग के अनुसार कुल 940 करोड़ रुपये में वित्तीय ऋणदाता और विक्रेताओं को देय राशि शामिल है।

लखनऊ में गोमतीनगर के विराज खंड में स्थित सहारा अस्पताल फरवरी 2009 में खुला था। बीते 14 सालों से यह यूपी और बाहर के विभिन्न हिस्सों के मरीजों के लिए खास था। हर साल यहां करीब 2 लाख मरीज इलाज के लिए आते हैं। लगभग 27 एकड़ यानि 8.9 लाख स्क्वैयर फीट में फैले 17 मंजिला इमारत अस्पताल की बेड क्षमता 550 की है। न्यूरो विभाग के लिए यह पूरे देश में फेमस रहा है।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें