न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी/शादी समारोह कार्यक्रम में लगे टेंट मे उतरा करंट,टेंट मे मजदूरी कर रहा युवक आया करंट की चपेट मे
करंट की चपेट मे आने से 25 वर्षीय युवक की हुई मौत।
यह ताजा मामला अमेठी जिले की मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज तिराहा के पास पलिया पूरब गांव का है मामला। जहा शादी समारोह में लगे टेंट में अचानक करेंट उतर आया जिससे टेंट में काम रहा मजदूर करेंट की चपेट में आ गया ।आनन फानन मे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाफिरखाना पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरो ने युवक को किया मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुटी।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट