न्यूज 21 भारत अमेठी
अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा था। केंद्रीय मंत्री की मांग पर रेलवे बोर्ड ने मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही यहां के यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री वा अमेठी सांसद स्मृति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संसदीय क्षेत्र के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर 14863 व 14864 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस का ठहराव करवाने के लिए पत्र लिखा था। स्मृति ईरानी के पत्र पर रेलवे ने मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के मुसाफिरखाना में ठहराव को मंजूरी प्रदान की है। मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट