न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय-पृथ्वी पर जब जब दुष्ट दानवों की वृद्धि होती है,पाप व अनाचार बढ़ता है।वृद्ध,सज्जन व नारियों का अपमान होता है तब भगवान दुष्टों का नाश करने धरा पर अवतरित होते हैं।उक्त बातें बल्दीराय में चल रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा में कथा व्यास श्री शीतलदास महाराज अयोध्याधाम ने कथा के छठवें दिन की कथा में कहीं।
कथा के छठवें दिन कथा व्यास ने भगवान के गोकुल से मथुरा जाने की कथा का श्रवण कराया।कथा व्यास ने नाग पत्नियां व बालक श्री कृष्ण के मध्य की वार्ता सहित चीर हरण,अघासुर,बकासुर,कालीदाह,सहित भगवान श्रीकृष्ण के जींवन से जुड़ी कई कथाओं का मनोरम वर्णन किया।इस मौके पर पूर्व शिक्षक जय बहादुर सिंह,कवियत्री अखिलेश तिवारी डाली,अरुण सिंह,अशोक सिंह,हंस राज जायसवाल, उदय राज तिवारी,रामेश्वर गुप्त,डॉ सूर्य नारायण अग्रहरि,पवन कुमार पांडेय,वैद्य गौरीशंकर, मास्टर सूर्य भान सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।आयोजक राधेश्याम अग्रहरि ने व्यास पीठ की आरती उतार सबके मंगल की कामना की।
इबरार अहमद की रिपोर्ट